नई दिल्ली:अब दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को स्मार्ट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी. दरअसल, दिल्ली मेट्रो जल्द ही रुपे कार्ड से भुगतान करने की सुविधा लाने जा रही है. मेट्रो के सभी कॉरिडोर पर किराया भुगतान के लिए लगे एएफसी गेट के साफ्टवेयर और कुछ हार्डवेयर में बदलाव कर अपग्रेड करने का काम शुरू हो गया है. इन एएफसी गेट में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड और क्यूआर कोड से किराया देने का फीचर जोड़ा जा रहा है।
Delhi Metro: अब यात्री स्मार्ट कार्ड नहीं, Rupay Card से कर सकेंगे भुगतान
प्रमोद रिसालिया
प्रमोद रिसालिया एक अनुभवी राजनीतिक पत्रकार हैं, जो 'भारत खबर' वेब पोर्टल से जुड़े हुए हैं। उन्हें जमीनी राजनीति की बारीक समझ और तेज विश्लेषण के लिए जाना जाता है। प्रमोद लगातार राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीति से जुड़े मुद्दों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करते हैं। उनकी लेखनी में तथ्यों की सटीकता और जन सरोकारों की गहराई साफ झलकती है। राजनीतिक घटनाक्रमों की रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे चुनावी विश्लेषण और सत्ता के समीकरणों पर भी पैनी नजर रखते हैं।
मिलती जुलती ख़बरें
Add A Comment
