नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के मामलों में फिर गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में कोरोना वायरस के 13,734 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि कल यानि सोमवार को देशभर में कोरोना के 16,464 नए मामले दर्ज किए गए थे।बीते 24 घंटे में एक्टिव केस में भी कमी हुई है। मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 17,897 लोग रिकवर हुए हैं। इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर अब 1 लाख 39 हजार 792 हो गई है।
Coronavirus Update: देश में कोरोना के नए मामलों में बड़ा बदलाव, 24 घंटे में इतने लोग हुए संक्रमित
Previous Articleबीजेपी नेता के मर्डर पर तनाव के बीच कर्नाटक के मंत्री की चेतावनी
प्रमोद रिसालिया
प्रमोद रिसालिया एक अनुभवी राजनीतिक पत्रकार हैं, जो 'भारत खबर' वेब पोर्टल से जुड़े हुए हैं। उन्हें जमीनी राजनीति की बारीक समझ और तेज विश्लेषण के लिए जाना जाता है। प्रमोद लगातार राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीति से जुड़े मुद्दों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करते हैं। उनकी लेखनी में तथ्यों की सटीकता और जन सरोकारों की गहराई साफ झलकती है। राजनीतिक घटनाक्रमों की रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे चुनावी विश्लेषण और सत्ता के समीकरणों पर भी पैनी नजर रखते हैं।
मिलती जुलती ख़बरें
Add A Comment
