दिल्ली : दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके से एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. यहां 21 साल के एक युवक की सरेआम चाकू से गोदकर हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि उसकी स्कूटी गली में खड़े एक लड़के से हल्की सी टच हो गई थी. वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान 21 वर्षीय यश के रूप में की है. यश अपने माता-पिता का इकलौता ही बेटा था. पुलिस ने इस घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमान, रेहान और लकी के रूप में की गई है.
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि यश की स्कूटी गली में खड़े लड़के से हल्की सी टकरा गई थी. इसी मामूली सी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले बहस शुरू हुई और देखते ही इसने झगड़े का रूप ले लिया. झगड़े के दौरान आरोपियों ने अचानक चाकू निकाला और यश पर पीछे से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया.गंभीर रूप से घायल यश को स्थानीय लोगों ने तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही गीता कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की कर दी है. पुलिस ने यश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस ने पीड़ित परिजनों का भी बयान दर्ज कर लिया है. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. यश की मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने आरोपियों के घर में लगे ताले को तोड़ने की भी कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने हालात को संभालते हुए गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत कराया.