गुरुग्राम : एक मामूली मामला कैसे भारी Scam में बदल सकता है, इसका जीता-जागता उदाहरण सामने आया है। यह कहानी है प्रणय कपूर की, जिन्होंने पेट्रोल पंप पर टायर की जांच कराने गए थे और एक पंचर की जगह अनजाने में पूरे 8,000 रुपये खर्च कर दिए।
क्या हुआ था?
प्रणय कपूर को चलती कार में टायर प्रेशर कम होने की चेतावनी मिली। वे तुरंत नजदीकी पेट्रोल पंप पर रुक गए।
वहाँ के कर्मचारी ने उनकी कार को जैक से उठाया, टायर पर साबुन का पानी छिड़का और ब्रश से स्क्रब किया। इसके बाद एक स्क्रू निकाला और दहाई — चार पंचर बताए, जिनके लिए ₹1,200 (₹300 प्रति पंचर) चार्ज किये गए।
लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं कराया। भरोसेमंद शॉप पर जाकर देखाया, जहाँ एक तकनीशियन ने पाया कि पंक्चर तो बस एक ही था; बाकी नकली – शायद पहली जगह के मैकेनिक ने बिल बढ़ाने के लिए जानबूझकर बनाए थे।
स्कैम का मुखौटा खुलने के बाद, टायर बदलने में कुल ₹8,000 का खर्चा हुआ।
सोशल मीडिया पर वायरल
प्रणय कपूर ने अपनी Instagram वीडियो में इस अनुभव को साझा करते हुए लिखा “Don’t make the expensive mistake I made. Share this video with your friends and family to warn them.”
उनकी चेतावनी को सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली—कई लोग बता रहे थे कि उनकी ज़िंदगी से जुड़ी ऐसी ही चीटिंग हुई है: एक यूजर लिखते हैं “this has happened with me at least thrice now…”, वहीं एक अन्य यूजर लिखते हैं कि “Learnt it the hard way… Now I always sit on top of them…” एक और अन्य यूजर लिखते हैं कि “Something similar happened… felt fishy… had to change the tyre.”