Haryana News: हरियाणा के रेलयात्रियों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। झज्जर, चरखी दादरी और लोहारू के बीच नई रेलवे लाइन बनने की उम्मीद फिर से बढ़ गई है। इस योजना के तहत झज्जर रेलवे स्टेशन का भी विस्तार होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे, भिवानी के डिप्टी चीफ इंजीनियर (निर्माण) ने इसका नक्शा तैयार कर वरिष्ठ मंडल अभियंता – IV, उत्तर रेलवे नई दिल्ली को मंजूरी के लिए भेजा है। नक्शे में झज्जर रेलवे स्टेशन के भवन, प्लेटफॉर्म और मालगोदाम सहित कई महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल की गई हैं।
इस योजना के अंतर्गत नए बस स्टैंड के सामने एक नया सिटी रेलवे स्टेशन बनाए जाने का प्रावधान है। इसके अलावा, झज्जर में तीन नए प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे। इनमें एक रेल लेवल पास प्लेटफॉर्म, तीन लूप लाइन और एक रेलवे गोदाम प्लेटफॉर्म शामिल है। यह बदलाव यात्रियों के लिए सुविधाजनक साबित होगा और स्टेशन की क्षमता को बढ़ाएगा।
लंबे समय से झज्जर से वाया चरखी दादरी होकर लोहारू तक नई रेलवे लाइन की मांग की जा रही थी। इसका सर्वे काम भी पूरा हो चुका है। फिलहाल यह योजना केवल कागजों तक सीमित है, लेकिन नक्शा मंजूरी के लिए भेजे जाने के बाद इस रेलवे लाइन के बनने की उम्मीद बढ़ गई है। अब बस मंजूरी मिलने और बजट जारी होने का इंतजार है।
झज्जर रेलवे स्टेशन साल 2011 में बना था, लेकिन तब से इसका कोई बड़ा सुधार नहीं हुआ है। यहाँ रिजर्वेशन काउंटर भी बंद है और दिन में केवल छह ट्रेनों का परिचालन होता है, जिनमें ज्यादातर ट्रेनों का संचालन रात में होता है। रेवाड़ी से झज्जर और रोहतक से जींद तक सुबह और शाम एक-एक ट्रेन चलती है।
नई रेलवे लाइन बनने से न केवल यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी बल्कि क्षेत्र में व्यापार के नए अवसर भी पैदा होंगे। यह परियोजना झज्जर और आसपास के इलाकों के लिए एक बड़ा विकास कदम साबित होगी और यहां के लोगों की आवाजाही में काफी सुधार लाएगी।
