Breaking News: क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने रविवार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर तीखा बयान देते हुए कहा कि देश में अपराध का तंत्र जिस तरह फैल रहा है, वह बेहद चिंताजनक है। उन्होंने साफ कहा कि लॉरेंस बिश्नोई कोई धर्म योद्धा नहीं, बल्कि विदेश में बैठकर गैंग चलाने वाला संगठित अपराधी है, जिसकी गतिविधियां किसी भी स्तर पर आतंकवाद से कम नहीं हैं। शेखावत ने दावा किया कि यह गैंग नशे का व्यापार करता है, फिरौतियां वसूलता है और समाज के प्रभावशाली लोगों पर हमले को अंजाम देता है, जिससे देश का कारोबारी और सामाजिक माहौल लगातार खतरे में है।
शेखावत ने हाल ही में हुई सुखदेव सिंह गोगामी की हत्या को भी गंभीर बताते हुए कहा कि यह सिर्फ एक व्यक्ति की हत्या नहीं, बल्कि पूरे समाज पर सामूहिक चोट है। उन्होंने कहा कि यदि हमारे मुखिया को निशाना बनाया गया है तो इसकी पीड़ा हर नागरिक महसूस करता है। शेखावत ने सरकार से मांग की कि ऐसे संगठित अपराधियों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई हो, ताकि समाज का भरोसा और देश की सुरक्षा दोनों बनी रह सकें।Breaking News
शेखावत ने केंद्र सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि दुनिया के कई देशों में इस गैंग को आतंकी श्रेणी में रखा जा चुका है, लेकिन भारत सरकार अब तक इसे आतंकवादी संगठन घोषित करने में क्यों पीछे है? उन्होंने कहा कि देश का व्यापारी वर्ग भय के साए में काम कर रहा है। वही व्यापारी जिनके प्रयासों से देश की आर्थिक रीढ़ मजबूत रहती है, आज इस गैंग द्वारा धमकियों और फिरौती मांगों का सामना कर रहे हैं। उनके अनुसार, इस बढ़ते डर से न सिर्फ व्यापार प्रभावित होता है, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था भी कमजोर पड़ती है।
