Four lane news: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज राज्यसभा को बताया कि 2026 के आखिर तक पूरे देश में मल्टी-लेन फ्री फ्लो (MLFF) टोल सिस्टम और AI-बेस्ड हाईवे मैनेजमेंट का काम पूरा हो जाएगा। इन टेक्नोलॉजी के लागू होने के बाद, गाड़ी चलाने वालों को टोल प्लाजा पर इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह नई टेक्नोलॉजी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित होगी, जिससे 1,500 करोड़ रुपये का फ्यूल बचेगा और सरकार का रेवेन्यू 6,000 करोड़ रुपये बढ़ेगा।
गडकरी ने सदन में कहा, “AI-पावर्ड मल्टी-लेन फ्री फ्लो (MLFF) टोल सिस्टम 2026 के आखिर तक पूरे देश में लागू हो जाएगा। यह टेक्नोलॉजी, AI और फास्टटैग को नंबर प्लेट पहचान के साथ मिलाकर, टोल प्लाजा पर इंतज़ार का समय खत्म कर देगी, 1,500 करोड़ रुपये का फ्यूल बचाएगी, सरकार का रेवेन्यू 6,000 करोड़ रुपये बढ़ाएगी और टोल फ्रॉड खत्म करेगी।”
पंजाब में सेवा डिलीवरी नेटवर्क को मजबूत करने के लिए खोले जाएंगे 54 नए सेवा केंद्र
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “मल्टी-लेन फ्री फ्लो टोल (MLFF) एक बहुत अच्छी सुविधा है। पहले टोल देने में 3 से 10 मिनट लगते थे, फिर फास्टटैग की वजह से यह समय घटकर 60 सेकंड या उससे भी कम हो गया है, जिससे हमारा रेवेन्यू कम से कम 5,000 करोड़ रुपये बढ़ा है। अब फास्टैग की जगह MLFF आने के बाद, गाड़ियां 80 kmph की स्पीड से टोल प्लाजा पार कर सकेंगी और किसी को रोका नहीं जाएगा।”
