4-1 से जीती एशेज सीरीज
Aus vs Eng 5th Test Match (द भारत ख़बर), खेल डेस्क : ऑस्ट्रेलिया ने अपने घरेलु मैदान पर अपना शानदार रिकॉर्ड कायम रखते हुए इंग्लैंड की टीम को एशेज सीरीज में चार-एक से हरा दिया है। इसके साथ ही एशेज ट्रॉफी एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी नंबर एक पर स्थिति और भी ज्यादा मजबूत करते हुए फाइनल में खेलना लगभग पक्का कर लिया है। ज्ञात रहे कि ऑस्ट्रेलिया पिछले काफी समय से इस सूची में नंबर एक पर मौजूद है।
अंतिम दिन दूसरे सत्र में जीत लिया मैच
सिडनी के सिडनी क्रिकेट मैदान में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टॉक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया था। हालांकि इस टेस्ट मैच में एक बार फिर से अनुभवी बल्लेबाज जो रूट के शानदार शतक के बावजूद बाकी इंग्लैंड बल्लेबाज अच्छा खेल नहीं दिखा सके और पहली पारी में पूरी टीम 384 रन बनाकर आउट हो गई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड और कप्तान स्टीव स्मिथ के शानदार शतकों की मदद से पहली पारी में 567 रन बनाए। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने 183 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली।
इसके बाद इंग्लिश बल्लेबाज फिर से असफल हुए और युवा बल्लेबाज जेकब बैथल के शानदार 154 रन के बावजूद पूरी टीम 342 रन पर आउट हो गई। जीत के लिए मिले 156 रन का लक्ष्य मेजबान टीम ने पांच विकेट खोकर मात्र 31.2 ओवर में पूरा कर लिया। इस दौरान शानदार बल्लेबाजी करने वाले ट्रेविस हेड को मैन आॅफ द मैच जबकि गेंदबाज मिशेल स्टार्क को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द सीरीज का खिताब मिला।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने चार-एक से जीत दर्ज करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। ऑस्ट्रेलिया इस तालिका में शानदार प्रदर्शन के साथ नंबर एक पर है और फाइनल में उसकी जगह लगभग पक्की है। वहीं इस अंक तालिका में न्यूजीलैंड नंबर दो पर है और दक्षिण अफ्रीका की टीम नंबर तीन पर मौजूद है। भारत इस तालिका में नंबर छह पर है और वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है। वहीं इंग्लैंड नंबर सात पर मौजूद है।

