हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी और आसपास के इलाकों के श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है। हरियाणा रोडवेज ने नांगल चौधरी से खाटू श्याम धाम (राजस्थान) के लिए चलने वाली विशेष बस सेवा के समय में अहम बदलाव किया है। अब यह बस श्रद्धालुओं को मंदिर के कपाट बंद होने से पहले ही दर्शन कराने के लिए सुबह जल्दी रवाना होगी।
क्या थी समस्या?
नांगल चौधरी में हाल ही में एक नया बस अड्डा शुरू होने के बाद यहां से खाटू श्याम के लिए बस सेवा शुरू की गई थी। हालांकि, पहले का समय श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का सबब बन रहा था। पहले यह बस सुबह 10:30 बजे नांगल चौधरी से रवाना होती थी और दोपहर 1:30 बजे के आसपास खाटू धाम पहुंचती थी। दिक्कत यह थी कि खाटू श्याम मंदिर के कपाट दोपहर 1:00 बजे बंद हो जाते हैं। इस वजह से भक्तों को दर्शन के लिए भागदौड़ करनी पड़ती थी और अक्सर कई लोग समय पर न पहुंच पाने के कारण दर्शन नहीं कर पाते थे।
क्या है नया समय?
क्षेत्रवासियों और श्रद्धालुओं की इसी समस्या को देखते हुए हरियाणा रोडवेज ने बस का समय बदल दिया है। रोडवेज के सीआई सतीश कुमार ने बताया कि अब नया समय इस प्रकार रहेगा:
इस नए समय से भक्तों के पास दर्शन के लिए पर्याप्त समय रहेगा और वे बिना किसी जल्दबाजी और तनाव के बाबा श्याम के दर्शन कर सकेंगे।
वापसी की बस का भी बदला समय
वापसी की यात्रा के लिए भी एक नया समय निर्धारित किया गया है:
प्रस्थान (खाटू धाम से): दोपहर 12:00 बजे
पहुंच (नांगल चौधरी): शाम 3:00 बजे (अनुमानित)
इस पहल से नांगल चौधरी और आसपास के ग्रामीण इलाकों के श्रद्धालुओं को काफी राहत मिली है। अब वे एक दिन में ही आराम से खाटू श्याम के दर्शन करके वापस लौट सकेंगे।


