हरियाणा के हिसार में कांग्रेस पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है। कांग्रेस कार्यालय के मुख्य गेट पर लगे वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा के पोस्टर को हटाए जाने के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है। इस कार्रवाई से सैलजा समर्थकों में भारी रोष है और पार्टी हाईकमान तक शिकायत पहुंचाने की तैयारी की जा रही है।
पोस्टर हटाने से शुरू हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष बृजलाल बहबलपुरिया ने कांग्रेस भवन पर पहले से लगे कुमारी सैलजा के पोस्टर को हटाकर नया पोस्टर लगवा दिया। नए पोस्टर में कुमारी सैलजा की तस्वीर को छोटा कर एक साइड में दिखाया गया है, जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला को प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह के बराबर स्थान दिया गया है। इसी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है।
सैलजा समर्थकों ने जताई कड़ी आपत्ति
पोस्टर बदले जाने के बाद सैलजा समर्थकों ने इसे पार्टी की एकता के खिलाफ बताया है। समर्थकों का कहना है कि कुमारी सैलजा हिसार की बेटी हैं और उनका इस तरह से अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समर्थकों ने साफ कहा है कि इस मामले की शिकायत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पार्टी हाईकमान को लिखित रूप में की जाएगी।
मुकेश सैनी ने दी जिलाध्यक्ष को नसीहत
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता एडवोकेट मुकेश सैनी ने इस पूरे मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतें कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष को शोभा नहीं देतीं और यह राहुल गांधी द्वारा दिए गए “सभी नेताओं का सम्मान और एकता” के संदेश का खुला उल्लंघन है।
“कुमारी सैलजा हिसार की बेटी हैं”
मुकेश सैनी ने कहा कि कुमारी सैलजा भारतीय संसद की छह बार सदस्य रह चुकी हैं और उन्होंने अपने संघर्ष, स्वाभिमान और ईमानदारी की राजनीति से देशभर में एक मिसाल कायम की है। ऐसे में उनके पोस्टर को हटाना निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है।
पहले भी विवादों में रहे बहबलपुरिया
यह पहला मौका नहीं है जब ग्रामीण जिलाध्यक्ष बृजलाल बहबलपुरिया विवादों में आए हों। इससे पहले शहरी जिलाध्यक्ष बजरंग दास गर्ग के साथ मंच संचालन को लेकर सार्वजनिक विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों नेताओं को पार्टी अनुशासन समिति के सामने माफी मांगनी पड़ी थी। अब पोस्टर विवाद ने एक बार फिर कांग्रेस की अंदरूनी कलह को उजागर कर दिया है।
हाईकमान तक पहुंचेगा मामला
सैलजा समर्थकों ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले पर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वे संगठनात्मक स्तर पर विरोध दर्ज कराएंगे। साथ ही पोस्टर हटाने को पार्टी कार्यालय पर जबरन कब्जा करने जैसी कार्रवाई बताया जा रहा है।
प्रमोद रिसालिया
प्रमोद रिसालिया एक अनुभवी राजनीतिक पत्रकार हैं, जो 'भारत खबर' वेब पोर्टल से जुड़े हुए हैं। उन्हें जमीनी राजनीति की बारीक समझ और तेज विश्लेषण के लिए जाना जाता है। प्रमोद लगातार राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीति से जुड़े मुद्दों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करते हैं। उनकी लेखनी में तथ्यों की सटीकता और जन सरोकारों की गहराई साफ झलकती है। राजनीतिक घटनाक्रमों की रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे चुनावी विश्लेषण और सत्ता के समीकरणों पर भी पैनी नजर रखते हैं।
मिलती जुलती ख़बरें
Add A Comment


