बीएमसी मेयर पद पर शिवसेना ने ठोकी जिम्मेदारी
BMC Mayor, (द भारत ख़बर), मुंबई: बीएमसी मेयर पद पर शिवसेना ने दावेदारी जताई है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) मेयर पद पर शिवसैनिक की ताजपोशी होनी चाहिए। उन्होंने कहा, 23 जनवरी से शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की जन्मशती वर्ष की शुरूआत हो रही है। शिवसैनिकों की इच्छा है कि इस मौके पर बीएमसी में शिवसेना का मेयर होना चाहिए।
हालांकि शिंदे ने यह भी स्पष्ट किया कि शिवसेना कोई ऐसा फैसला नहीं करेगी जो जनादेश के खिलाफ हो। उन्होंने याद दिलाया कि बीएमसी चुनाव शिवसेना और बीजेपी ने गठबंधन में लड़ा था। जिन नगर निगमों में शिवसेना और बीजेपी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा है, वहां महायुति का ही मेयर बनेगा।
भाजपा सबसे बड़ी पार्टी
महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 29 नगर निगमों में 15 जनवरी को चुनाव हुए थे और 16 जनवरी को रिजल्ट आया था। बीएमसी के 227 सीटों में भाजपा को 89 और शिंदे गुट को 29 सीटें मिली थीं। मेयर के लिए बहुमत का आंकड़ा 114 है। इसके लिए भाजपा को शिंदे गुट के 25 पार्षदों के समर्थन की जरूरत होगी।
शिवसेना ने अपने सभी 29 पार्षदों को होटल में ठहराया
नतीजों के बाद शिवसेना ने अपने 29 पार्षदों को बांद्रा के होटल ताज लैंड्स एंड में ठहराया है। हालांकि, पार्टी का कहना है कि होटल में पार्षदों के लिए ओरिएंटेशन वर्कशॉप किया जा रहा है, ताकि उन्हें देश की सबसे समृद्ध नगर निकाय इटउ के कामकाज की जानकारी दी जा सके।
मेयर पद के लिए 22 जनवरी को निकालेगी लॉटरी
29 नगर निगमों में मेयर पद के लिए 22 जनवरी को लॉटरी निकाली जाएगी। इसमें यह तय होगा कि पद ओपन कैटेगरी, अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग या महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगा। कैटेगरी तय होते ही उसी दिन या अगले दिन अधिसूचना जारी की जाएगी।
मेयर चुनाव 29 या 30 जनवरी को होने की संभावना
इसके बाद सात दिन का नोटिस अनिवार्य होने के कारण मेयर चुनाव 29 या 30 जनवरी को होने की संभावना है। अगर अधिसूचना 23 जनवरी को जारी हुई तो मतदान 30 या 31 जनवरी को कराया जा सकता है। मुख्यमंत्री फडणवीस 24 जनवरी को स्विट्जरलैंड से वापस आएंगे।
ये भी पढ़ें: मैं भाजपा का कार्यकर्ता, नितिन नबीन बॉस; अब मेरे काम का आकलन करेंगे: पीएम मोदी

