Haryana Weather: हरियाणा में मौसम धीरे-धीरे करवट ले रहा है और ठंड का असर लगातार बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने राज्य के 7 जिलों में शीत लहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. इनमें सिरसा फतेहाबाद हिसार भिवानी महेंद्रगढ़ रेवाड़ी और चरखी दादरी शामिल हैं. इन सभी जिलों में येलो अलर्ट लागू है क्योंकि यहां मौसम तेजी से ठंडा हो रहा है और तापमान सामान्य से काफी नीचे जा रहा है.
उत्तर पश्चिमी हवाओं ने बढ़ाई सर्दी
राजस्थान से लगते इलाकों में उत्तर पश्चिमी हवाएं लगातार चल रही हैं जिससे ठंड और भी तेज महसूस हो रही है. पिछले 24 घंटों में हरियाणा के कई हिस्सों में सर्दी का असर साफ देखा गया है. सुबह और शाम के समय हल्की धुंध पड़ रही है जिससे दृश्यता भी कम हो रही है.
6 शहरों में तापमान 10 डिग्री से भी नीचे
हरियाणा के 6 बड़े शहर हिसार गुरुग्राम करनाल सोनीपत महेंद्रगढ़ नारनौल और सिरसा में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. गुरुग्राम में सोमवार को न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री दर्ज हुआ जो इस सीजन का सबसे कम तापमान रहा. रविवार को महेंद्रगढ़ में 7.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ था. इससे साफ है कि ठंड अभी और बढ़ने वाली है.
अगले कुछ दिनों तक रहेगा शुष्क मौसम
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार 13 नवंबर तक मौसम पूरी तरह शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान उत्तर और उत्तर पश्चिमी हवाएं हल्की या मध्यम गति से चलती रहेंगी जिससे रात का तापमान और कम हो सकता है.
दिन में हल्की राहत रात में बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग का कहना है कि हवाओं की वजह से दिन का तापमान थोड़ा बढ़ सकता है लेकिन रात में ठंड बढ़ती रहेगी. दिन का तापमान 26 से 30 डिग्री के बीच और रात का तापमान 7 से 10 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. कुछ जगहों पर हल्के बादल भी दिखाई दे सकते हैं.
