नई दिल्ली :दिल्ली में कोरोना की नई लहर की आहट सुनाई देने लगी है. कम टेस्टिंग के वावजूद राजधानी में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक़ दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोविड के 1506 केस दर्ज हुए हैं. जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई. हालाँकि इस दौरान 771 मरीजों ने कोरोना को मात दी. दिल्ली में बीते 24 घंटे में मात्र 14 हज़ार 165 लोगों की कोरोना जाँच हुई. राजधानी में अब संक्रमण दर 10.63 फ़ीसदी पहुँच गया है.
Covid Cases नई दिल्ली:दिल्ली में कोरोना के डेढ़ हजार से ज्यादा नए केस मिले
प्रमोद रिसालिया
प्रमोद रिसालिया एक अनुभवी राजनीतिक पत्रकार हैं, जो 'भारत खबर' वेब पोर्टल से जुड़े हुए हैं। उन्हें जमीनी राजनीति की बारीक समझ और तेज विश्लेषण के लिए जाना जाता है। प्रमोद लगातार राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीति से जुड़े मुद्दों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करते हैं। उनकी लेखनी में तथ्यों की सटीकता और जन सरोकारों की गहराई साफ झलकती है। राजनीतिक घटनाक्रमों की रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे चुनावी विश्लेषण और सत्ता के समीकरणों पर भी पैनी नजर रखते हैं।
मिलती जुलती ख़बरें
Add A Comment
