घनी धुंध और कड़ाके की ठंड के चलते स्कूलों के समय में बदलाव, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश
लगातार पड़ रही घनी धुंध और कड़ाके की ठंड को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनज़र बड़ा फैसला लिया है। पंजाब सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेशभर के स्कूलों के समय में अस्थायी बदलाव को लेकर लिखित आदेश जारी कर दिए हैं।
डायरेक्टोरेट ऑफ स्कूल एजुकेशन (सेकेंडरी), पंजाब की ओर से जारी ताजा निर्देशों के अनुसार यह नया समय 16 जनवरी से 21 जनवरी 2026 तक लागू रहेगा। आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि यह बदलाव राज्य के सभी सरकारी, प्राइवेट एडिड, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा।
जारी आदेशों के मुताबिक पंजाब के प्राइमरी स्कूल अब सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित किए जाएंगे। वहीं मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3:20 बजे तक निर्धारित किया गया है। शिक्षा विभाग ने कहा है कि सुबह के समय अत्यधिक ठंड और कोहरे के कारण बच्चों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी, इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूल टाइमिंग में यह बदलाव किया गया है।
शिक्षा विभाग का कहना है कि बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है। मौसम की स्थिति में सुधार होने के बाद आगे की व्यवस्था को लेकर पुनः समीक्षा की जाएगी और आवश्यकतानुसार नए निर्देश जारी किए जा सकते हैं।



