गुरुग्राम:गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक टैक्सी ड्राइवर ने अपनी लिव-इन पार्टनर की बेरहमी से हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया। मामला तब सामने आया जब मृतका की बहन ने सेक्टर-5 थाना पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दी। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी मुस्ताक अहमद ने प्रेमिका की हत्या कर शव को उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में ठिकाने लगाया था।
हत्या की वजह:
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने नवंबर 2024 में दूसरी शादी कर ली थी। इसकी भनक जब उसकी लिव-इन पार्टनर को लगी तो दोनों में विवाद शुरू हो गया। विवाद से परेशान होकर आरोपी ने अपनी प्रेमिका की हत्या करने की साजिश रची।
कैसे खुला राज:
पुलिस ने जब मुस्ताक अहमद को काबू कर पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उत्तराखंड में नहर के पुल के नीचे से महिला का शव बरामद किया। एएसआई संदीप के मुताबिक, हत्या से संबंधित धाराओं को केस में जोड़ा गया है और आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
घटनाक्रम:
2022: आरोपी और मृतका की मुलाकात उत्तराखंड में हुई थी।
2022-2024: दोनों गुरुग्राम में लिव-इन में रहे।
नवंबर 2024: आरोपी ने दूसरी शादी की, जिससे विवाद शुरू हुआ।
नवंबर 2024: पंचायत में मामला सुलझाने की कोशिश भी नाकाम रही।
हत्या: आरोपी ने मृतका को घुमाने के बहाने ले जाकर हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया।
पुलिस की अगली कार्रवाई:
पुलिस आरोपी से रिमांड पर पूछताछ कर रही है और मामले में अन्य पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।