IPL 2025 — इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शुक्रवार की रात सनराइजर्स हैदराबाद के हर्षल पटेल के नाम रही। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हर्षल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक बार फिर 4 विकेट झटक लिए, और इसी के साथ उन्होंने भारतीय पेसर्स में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
धोनी का विकेट भी चटकाया, बना ‘चेन्नई का दुश्मन नंबर 1’
हर्षल पटेल ने इस मैच में 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए और एमएस धोनी को तीसरी बार आउट करने का कारनामा भी किया। धोनी इस बार कट शॉट पर कैच आउट हुए। यही नहीं, इस प्रदर्शन के लिए हर्षल को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया — और हैरानी की बात ये है कि तीन बारउन्होंने यह अवॉर्ड सीएसके के खिलाफ ही जीता है!
“मैंने हमेशा दबाव में बेहतर करने की कोशिश की है, और चेन्नई के खिलाफ खेलते हुए एक अलग ही जुनून रहता है।” — हर्षल पटेल
आईपीएल में सबसे ज्यादा 4 विकेट लेने वाले भारतीय पेसर
बार 4 विकेट | |
---|---|
हर्षल पटेल | 5 बार |
जसप्रीत बुमराह | 4 बार |
भुवनेश्वर कुमार | 4 बार |
लक्ष्मीपति बालाजी | 4 बार |
मोहित शर्मा | 4 बार |
हर्षल पटेल अब इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं। ये रिकॉर्ड और भी खास हो जाता है जब सामने एमएस धोनी और चेन्नई की टीम जैसी दिग्गज हो।
हर्षल पटेल के प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड्स
चेन्नई सुपर किंग्स – 3 बार
मुंबई इंडियंस – 1 बार
दिल्ली कैपिटल्स – 1 बार
फैंस बोले: “धोनी का सबसे बड़ा दुश्मन मिल गया!”
सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन भी जबरदस्त रहा। कई यूज़र्स ने कहा कि हर्षल पटेल CSK का सबसे बड़ा ‘विक्टिमाइज़र’ बन गए हैं। कुछ फैंस ने उन्हें “धोनी स्टॉपर” का खिताब भी दे दिया।
हर्षल पटेल ने ना सिर्फ रिकॉर्ड बनाया, बल्कि यह भी साबित किया कि वो बड़े मुकाबलों के खिलाड़ी हैं। जिस तरह उन्होंने चेन्नई की मजबूत बल्लेबाज़ी को तोड़ा, उससे SRH की जीत की राह भी आसान हुई। IPL 2025 के इस धमाकेदार मोड़ ने एक बार फिर दिखा दिया कि क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, इमोशन है!