चंडीगढ़: मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ सचिवालय में शुक्रवार को एम्स रेवाड़ी को लेकर अहम बैठक हुई। बैठक में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और विधायक डॉ. कृष्ण कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य एजेंडा एम्स रेवाड़ी की बेहतर कनेक्टिविटी, मरीजों की सुविधाओं का विस्तार और आपातकालीन सेवाओं को मजबूत बनाना रहा।AIIMS Rewari
बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि एम्स को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के लिए 308 करोड़ रुपये की लागत से एक फुल ट्रंपेट इंटरचेंज का निर्माण किया जाएगा। एम्स जैसे बड़े संस्थान की ओर आने-जाने वाले मरीजों, परिजनों और एंबुलेंस के लिए सुगम पहुंच प्राथमिकता है। इसके लिए सड़क मार्गों को चौड़ा करने, नए लिंक रूट तैयार करने और ट्रैफिक प्रबंधन को बेहतर बनाने पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही आपातकालीन सेवाओं को जल्द संचालित करने और अस्पताल परिसर में आवश्यक ढांचागत व्यवस्थाओं को तेजी से पूरा करने के निर्देश भी दिए गए।AIIMS Rewari
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि एम्स रेवाड़ी पूरे दक्षिण हरियाणा के लिए बड़ी सौगात है और सरकार चाहती है कि यहां इलाज के लिए आने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की असुविधा न हो। विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने भी योजनाओं की प्रगति का आकलन करते हुए निर्माण एवं कनेक्टिविटी कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाएगा।AIIMS Rewari
नायब सरकार का कहना है कि बैठक में लिए गए निर्णयों के बाद एम्स रेवाड़ी तक पहुंच आसान होगी और आपात स्थितियों में मरीजों को समय पर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। आने वाले दिनों में संबंधित विभागों को कार्यों को गति देने के निर्देश दिए जाएंगे।
