केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने रबी सीजन 2025-26 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के तहत फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2025 तय की है। यह बीमा कवर 1 दिसंबर से ही लागू हो चुका है और किसानों को समय रहते अपनी फसलों का बीमा कराने की सलाह दी जा रही है।
इन फसलों को मिल रहा है बीमा कवर
इस रबी सीजन में मुख्य बीमित फसलों में गेहूं, सरसों, जौ, चना और सूरजमुखी शामिल हैं। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, राज्य सरकार ने योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिलों में बीमा कंपनियों को अधिकृत किया है।
कैसे कराएं फसल बीमा?
किसान निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ अपने संबंधित बैंक या कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी/जनसेवा केंद्र) के माध्यम से आसानी से बीमा करा सकते हैं:
ऋणी किसानों के लिए विशेष निर्देश
यह योजना सभी किसानों के लिए स्वैच्छिक है। हालांकि, यदि कोई ऋण लेने वाला (ऋणी) किसान बीमा नहीं कराना चाहता, तो उसे 24 दिसंबर, 2025 (कट-ऑफ डेट से 7 दिन पहले) तक अपने ऋणदाता बैंक को एक लिखित घोषणा पत्र देना अनिवार्य होगा।
इसके अतिरिक्त, जिन किसानों ने फसल परिवर्तन किया है, वे 29 दिसंबर, 2025 तक अपने बैंक में जाकर इसकी सूचना अपडेट करवा सकते हैं।
समय रहते कराएं बीमा, सुरक्षित रखें अपनी मेहनत
फसल बीमा किसानों को प्राकृतिक आपदाओं, कीटों के प्रकोप या अन्य अप्रत्याशित नुकसान से होने वाली आर्थिक क्षति से सुरक्षा प्रदान करता है। सरकार द्वारा सब्सिडी दिए जाने के कारण बीमा प्रीमियम किसानों के लिए काफी कम रखा गया है। किसान संगठन और अधिकारी किसानों से अपील कर रहे हैं कि वे समय सीमा का ध्यान रखते हुए अपनी फसल का बीमा अवश्य करवाएं, ताकि किसी भी संभावित जोखिम से उनकी आय सुरक्षित रह सके।
रबी सीजन की फसलों के लिए बीमा कराने का यह सही समय है। किसानों को चाहिए कि वे आवश्यक दस्तावेजों को तैयार रखें और 31 दिसंबर की अंतिम तिथि से पहले ही अपनी फसल को बीमा कवर के दायरे में लाएं। यह छोटी सी तैयारी पूरे सीजन की मेहनत को सुरक्षित कर सकती है।

