Kal Ka Mausam: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। आज शुक्रवार 2 मई को तड़के दिल्ली में तेज आंधी के बाद झमाझम बारिश हुई, जिससे गर्मी से राहत मिल गई। लोधी रोड में सबसे ज्यादा 78mm बारिश दर्ज हुई, जबकि पालम, सफदरजंग और अन्य इलाकों में भी अच्छी बारिश देखने को मिली। आंधी की रफ्तार भी काफी तेज रही – सफदरजंग में 80 किमी प्रति घंटा, पालम में 74 किमी प्रति घंटे और प्रगति मैदान में 78 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।
Kal Ka Mausam (शनिवार 3 मई का मौसम कैसा रहेगा?)
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कल यानी शनिवार 3 मई को भी दिल्ली-NCR, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का सिलसिला जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने इसके लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है।
हिमाचल प्रदेश: तूफान, बिजली गिरने और भारी बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान: तेज आंधी और बिजली गिरने की संभावना
पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा: तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी
कर्नाटक, ओडिशा: भारी बारिश के आसार
7 मई तक ऐसे ही बने रहेंगे हालात
मौसम विभाग का कहना है कि जिस वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण दिल्ली-NCR में यह तेज बारिश और आंधी देखने को मिली, वह अभी सक्रिय है और इसका असर 6 से 7 मई तक बना रहेगा। दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक बारिश, तूफान और ओलावृष्टि होती रहेगी।
तापमान में गिरावट का अनुमान
बारिश और तेज हवाओं के चलते दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जाएगी। हालांकि, मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि तीन दिन बाद पारा फिर चढ़ना शुरू हो जाएगा।
देश के बाकी हिस्सों में क्या रहेगा हाल?
सेंट्रल और वेस्ट इंडिया: अगले 24 घंटे में ज्यादा बदलाव नहीं, लेकिन अगले 5 दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट संभव।
राजस्थान: कल भी भीषण गर्मी का असर रहेगा, हालांकि कुछ इलाकों में आंधी आ सकती है।
नोट: मौसम को लेकर किसी भी अलर्ट या चेतावनी को गंभीरता से लें और सुरक्षित रहें। मौसम से जुड़ी हर अपडेट के लिए जुड़े रहें।