Court Bharti: हरियाणा में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश, हिसार की ओर से Hisar Court Recruitment 2026 के तहत क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 26 क्लर्क पदों को भरा जाएगा। खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन रखी गई है और उम्मीदवार बिना किसी आवेदन शुल्क के फॉर्म जमा कर सकते हैं।
हिसार कोर्ट क्लर्क भर्ती 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 20 जनवरी 2026 तक अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। आवेदन डाक के माध्यम से या स्वयं जिला एवं सत्र न्यायालय, हिसार के कार्यालय में जमा किया जा सकता है। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर किसी भी स्थिति में विचार नहीं किया जाएगा।
इस भर्ती में सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन पूरी तरह निशुल्क रखा गया है। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के साथ-साथ एससी, एसटी, ओबीसी (एनसीएल), ईबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों से भी कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को अवसर मिल सके।
आयु सीमा की बात करें तो Hisar Court Clerk Vacancy 2026 के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों जैसे एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों को हरियाणा सरकार के नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता के तहत क्लर्क पद के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है। इसके अलावा चयन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा से गुजरना होगा। सभी चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों का ही अंतिम चयन किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया को लेकर कोर्ट प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़कर अपनी पात्रता सुनिश्चित करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालकर उसे सावधानीपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें। आवेदन भेजते समय लिफाफे के ऊपर साफ शब्दों में “Application for Recruitment of Clerk” लिखना अनिवार्य होगा। भरा हुआ आवेदन पत्र O/o District & Sessions Judge, District & Sessions Court, Hisar – 125001 (Haryana) के पते पर भेजना होगा।
Hisar Court Clerk Recruitment 2026 को लेकर जिले के युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बिना फीस और सीमित पदों वाली यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका मानी जा रही है, जो न्यायालय में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं।



