Punjab News: सभी विकास कामों को समय पर पूरा करने के लिए, ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने आज विकास भवन, S.A.S. नगर में संबंधित अधिकारियों के साथ ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग के विकास कामों का रिव्यू किया।
इस रिव्यू मीटिंग के दौरान, तरुणप्रीत सिंह सौंद ने बन रहे 3100 मॉडल खेल के मैदानों और बन रहे 500 पंचायत घरों के विकास कामों का रिव्यू किया।
इसके साथ ही, उन्होंने बन रहे 1100 आंगनवाड़ी सेंटरों के विकास कामों का भी रिव्यू किया। मीटिंग के दौरान, श्री सौंद ने चल रहे कई अन्य बड़े और छोटे विकास कामों का भी रिव्यू किया।
मीटिंग के दौरान ग्रामीण विकास और पंचायत के एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी अजीत बालाजी जोशी, जॉइंट डेवलपमेंट कमिश्नर शेना अग्रवाल, पंजाब डेवलपमेंट कमीशन के मेंबर अनुराग कुंडू, ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग के डायरेक्टर उमा शंकर गुप्ता और ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग के चीफ इंजीनियर करणपाल सिंह चहल मौजूद थे।
The post Punjab News: कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को समय पर विकास कार्य पूरे करने के निर्देश दिए appeared first on Garima Times.