RBI Monetary Policy 2025 Live, नई दिल्ली: भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने आज शुक्रवार को अपनी मौद्रिक नीति बैठक (एमपीसी) का फैसला सुनाया। रिज़र्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली एमपीसी ने वित्त वर्ष-2026 के लिए अपनी पांचवीं दो महीने वाली बैठक 3 से 5 दिसंबर तक की और रेपो रेट का फैसला आज घोषित किया।
एमपीसी ने मज़बूत आर्थिक विकास, ऐतिहासिक रूप से कम महंगाई और भारतीय रुपए के अमेरिकी डॉलर के मुकाबले लगभग 90 के रिकॉर्ड निचले स्तर के आसपास रहने के माहौल में अपनी मीटिंग की। एमपीसी ने सर्वसम्मति से रेपो रेट में 25 बीपीएस की कमी करने के लिए वोट किया और ‘न्यूट्रल’ रुख बनाए रखने का फैसला किया है। रेपो रेट घटने से लोन सस्ते हो सकते हैं।
जीडीपी ग्रोथ अनुमान बढ़ाकर 7.3% किया
आरबीआई ने वित्त वर्ष-2026 के लिए जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को भी पहले के 6.8% से बढ़ाकर 7.3% कर दिया है। इसने वित्त वर्ष-26 के लिए सीपीआई महंगाई के अनुमान को भी पहले के 2.6% से घटाकर 2% कर दिया है।
ये भी पढ़ें : RBI MPC Meeting शुरू, क्या सस्ती होगी EMI? Repo Rate में कितनी कटौती की उम्मीद

