राजस्थान के फलोदी में रविवार देर शाम हुए हादसे में 15 लोगों की गई जान
Rajasthan Road Accident (द भारत ख़बर), नई दिल्ली : राजस्थान के फलोदी में एक दर्दनाक हादसे में 15 लोगों की जान चली गई जबकि कई घायल है। हादसे का शिकार सभी लोग धार्मिक स्थल की यात्रा पर निकले थे। वहीं मृतकों में एक ही परिवार के सात लोग शामिल हैं। राज्य सरकार ने हादसे पर खेद जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति सांत्वना व्यक्त की है। यह हादसा रविवार शाम करीब 6.30 बजे उस समय हुआ जब भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर फलोदी के बापिणी उपखंड क्षेत्र के मतोड़ा में ओवरटेक करते समय टेम्पो ट्रेवलर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में घुस गया। मरने वालों में 4 बच्चे, ड्राइवर और 10 महिलाएं शामिल हैं।
मृतकों के परिजनों ने लगाया जाम
उधर, सोमवार सुबह मृतकों के परिजन जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल के बाहर सड़क जाम कर धरने पर बैठ गए हैं। सरकारी नौकरी, 25-25 लाख रुपए मुआवजे की मांग कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार मुआवजा देगी।
जानकारी के अनुसार, टेम्पो ट्रेवलर में सवार सभी लोग देवउठनी एकादशी पर जोधपुर के सूरसागर से कोलायत (बीकानेर) में कपिल मुनि के आश्रम में दर्शन करने के लिए गए थे। लौटते समय मतोड़ा (फलोदी) थाना क्षेत्र में हादसा हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेम्पो ट्रेवलर के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
तेलंगाना के रंगारेड्डी में हादसे में 20 की मौत
तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में करीब 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 का अस्पताल में इलाज चल रहा है, 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा चेवेला मंडल के खनापुर गेट के पास उस समय हुआ जब टीजीएसआरटीसी की बस और एक टिपर ट्रक आमने-सामने टकरा गए। पुलिस के मुताबिक, हादसा सुबह के समय हुआ जब टिपर गलत दिशा से आ रहा था और बस से जा भिड़ा। पुलिस के मुताबिक, चेवेला के पास एक टिपर ट्रक, जो ग्रेवल (बजरी) से भरा हुआ था, ने राज्य परिवहन निगम की बस को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का माल बस पर जा गिरा। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
ये भी पढ़ें : National News Hindi : प्रदूषण पर राजनीति न करके इसका समाधान निकालें : प्रियंका गांधी

