सिरसा: हरियाणा के सिरसा जिले में दोस्ती को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहाँ एक युवक ने अपने ही दोस्त पर तेजधार हथियार ‘कापा’ से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने पीड़ित को बाइक दिलाने के बहाने साथ ले जाकर एक सुनसान जगह पर वारदात को अंजाम दिया। हमले में पीड़ित युवक के हाथ की एक उंगली कट गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस को दी शिकायत में, बाजीगर मोहल्ले के रहने वाले और सब्जी मंडी में काम करने वाले सुनील ने बताया कि 24 अक्टूबर को उसका पड़ोसी दोस्त सुखप्रीत सिंह उसके पास आया। सुखप्रीत ने सुनील को अपने साथ चलने के लिए कहा और बहाना बनाया कि उसे एक बाइक लेकर आनी है।
बाइक दिलाने का झांसा: सुनील ने अपने एक अन्य दोस्त गुरप्रीत से बाइक ली और सुखप्रीत के साथ शिव चौक चला गया। वहां सुखप्रीत ने कहा कि उसकी बाइक वहां नहीं है और किसी से फोन पर बात करने का नाटक किया।
सुनसान जगह पर ले गया: इसके बाद सुखप्रीत ने सुनील को गुरु तेग बहादुर नगर चलने के लिए कहा। वे दोनों सिविल अस्पताल के पास, महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने एक सुनसान जगह पर पहुंचे।
पीछे से किया हमला: जैसे ही वे वहां पहुंचे, सुखप्रीत ने सुनील को बाइक रोकने के लिए कहा। सुनील बाइक चला रहा था, तभी सुखप्रीत ने पीछे से उसके सिर पर तेजधार हथियार (कापा) से वार कर दिया।
बचाव में उठाई ईंट तो भागा आरोपी
सुनील ने अपनी शिकायत में बताया कि सुखप्रीत ने उस पर दो-तीन बार हमला किया, जिससे वह बाइक से नीचे गिर गया। इस हमले में उसके हाथ की ऊपरी उंगली कट गई। जब सुनील ने खुद को बचाने के लिए पास पड़ी एक ईंट उठाई, तो आरोपी सुखप्रीत मौके से फरार हो गया।
इसके बाद, घायल सुनील ने अपने दोस्त गुरप्रीत को फोन किया, जिसने उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। सुनील की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे उच्च केंद्र के लिए रेफर कर दिया। सिटी थाना पुलिस ने सुनील के बयान पर आरोपी सुखप्रीत के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है। हमले के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
