New Expressway: हरियाणा के अम्बाला से शामली तक बनने वाला 121 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे दिसंबर 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। कैबिनेट एवं ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बताया कि यह एक्सप्रेस-वे अम्बाला से शामली तक बनाया जा रहा है, जबकि आगे शामली से दिल्ली तक सड़क को दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा, जिससे उत्तर भारत के प्रमुख शहरों के बीच आवागमन और अधिक सुगम हो जाएगा।
अम्बाला-मोहाली New Expressway से चंडीगढ़ पहुंचना होगा आसान
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बताया कि अम्बाला–मोहाली एक्सप्रेस-वे का निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है और इसके जल्द पूरा होने की उम्मीद है। इस एक्सप्रेस-वे के बनने से चंडीगढ़, मोहाली और आसपास के शहरों तक यात्रा करना आसान और समय की बचत वाला हो जाएगा। New Expressway
एनएचएआई अधिकारियों को परियोजनाएं तय समय में पूरी करने के निर्देश
अनिल विज ने अम्बाला में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनहित से जुड़ी सभी परियोजनाएं तय समयसीमा में पूरी की जाएं, ताकि आम लोगों को इसका शीघ्र लाभ मिल सके।
मंत्री ने बताया कि अम्बाला रिंग रोड और अम्बाला–शामली एक्सप्रेस-वे को दिसंबर माह तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। New Expressway
अम्बाला रिंग रोड से शहर में ट्रैफिक दबाव होगा कम
एनएचएआई अम्बाला के परियोजना निदेशक पीके सिन्हा के साथ हुई बैठक में अनिल विज ने कहा कि अम्बाला रिंग रोड का निर्माण जल्द पूरा किया जाए। रिंग रोड बनने से अन्य राज्यों से आने वाले वाहन शहर में प्रवेश किए बिना बाहर से बाहर निकल सकेंगे, जिससे शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक का दबाव काफी हद तक कम होगा।
बैठक में शाहपुर और बाड़ा गांव में जल निकासी की समस्या तथा गांव सेपहड़ा के लिए रिंग रोड से संपर्क मार्ग उपलब्ध कराने के विषय पर भी विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों ने बताया कि दिसंबर 2026 तक रिंग रोड का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। New Expressway
जीटी रोड पर नई सर्विस लेन जून 2026 तक होगी तैयार New Expressway
अनिल विज ने जीटी रोड पर रेलवे ओवरब्रिज की नई सर्विस लेन के निर्माण को लेकर भी अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने कहा कि रेलवे कॉलोनी से आने वाले अंडरपास को मानकों के अनुरूप विकसित किया जाए, ताकि स्थानीय लोगों को परेशानी न हो।
एनएचएआई अधिकारियों ने बताया कि करीब 30 करोड़ रुपये की लागत से यह सर्विस लेन बनाई जा रही है और इसका निर्माण कार्य जून 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। New Expressway



