रोहतक : हरियाणा के रोहतक के गढ़ी माजरा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक ही परिवार के तीन लोगों—पिता महाबीर सिंह (55) और उनके बेटों लक्ष्मण (28) और दीपक (26)—की सीवर में जहरीली गैस से दम घुटने से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक लक्ष्मण जाम सीवर को खोलने के लिए मैनहोल में उतरा था, लेकिन फिसलकर गिर गया। उसे बचाने के लिए महाबीर और फिर दीपक भी मैनहोल में गए, लेकिन तीनों जहरीली गैस की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस और बचाव दल को बुलाया, जिन्होंने शव निकाले। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए PGIMS रोहतक भेजा गया है।
इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। लोग सीवर की खराब हालत और रखरखाव की कमी पर नाराज हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है, और ग्रामीण प्रशासन से सुरक्षा और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे है।