नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के साथ बड़ा कदम उठाया है। अब दिल्लीवासी गूगल मैप्स, रैपिडो, रेडबस सहित 10 से अधिक लोकप्रिय ऐप्स के जरिए मेट्रो टिकट बुक कर सकेंगे। इस पहल से मेट्रो यात्रा पहले से कहीं ज्यादा आसान और डिजिटल होगी।
अब टिकट बुकिंग के लिए नहीं चाहिए अलग ऐप
DMRC की टिकटिंग सेवा अब ONDC नेटवर्क के माध्यम से टिकट चार्टर, इजमायट्रिप, गूगल मैप्स, हाईवे डिलाइट, माइल्स एंड किलोमीटर्स (टेलीग्राम के जरिए), नम्मा यात्री, वनटिकट, रैपिडो, रेडबस, तुम्मॉक और यात्री रेलवेज जैसे ऐप्स पर उपलब्ध हो गई है। इससे रोजाना मेट्रो से सफर करने वाले करीब 65 लाख यात्रियों को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स या ऐप्स की जरूरत नहीं पड़ेगी।
एक इंटरफेस से मेट्रो, बस, टैक्सी और बाइक की बुकिंग
इस एकीकरण से दिल्ली आने वाले बाहर के यात्रियों को भी काफी फायदा होगा। उदाहरण के लिए, कोई यात्री रेडबस ऐप से दिल्ली के लिए बस टिकट बुक करता है, तो वह उसी प्लेटफॉर्म से आईएसबीटी कश्मीरी गेट से मेट्रो टिकट भी खरीद सकता है। इसके अलावा रैपिडो जैसे ऐप्स पर यूजर अपने घर से गंतव्य तक बाइक टैक्सी, मेट्रो, बाइक और कैब की बुकिंग एक साथ कर सकता है।
DMRC और ONDC अधिकारियों का क्या कहना है?
DMRC के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने बताया कि यह साझेदारी मेट्रो यात्रा को और सरल और डिजिटल बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। वहीं, ONDC के कार्यकारी सीईओ विबोर जैन ने कहा कि अब DMRC को हर नए ऐप के लिए अलग से इंटीग्रेशन नहीं करना पड़ेगा, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी।