औरंगाबाद. बिहार के औरंगाबाद में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की नक्सलियों की मंशा को बड़ा झटका लगा है. जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के अजनवा पहाड़ पर चलाये जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गये हथियारों तथा विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा जब्त कर लिया गया है. औरंगाबाद के एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की योजना बना रहे हैं. इसी आधार पर सीआरपीएफ, कोबरा तथा जिला पुलिस की एक संयुक्त टीम गठित कर अजनवा पहाड़ तथा उसके आसपास के जंगली इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
इस सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को दो राइफल, 28 कारतूस, 5 किलो का एक तथा 1 किलो का एक केन बम तथा मैगज़ीन मिला है, वहीं भारी मात्रा में बर्तन, नक्सली कपड़े तथा अन्य जरूरत की चीजें भी जब्त की गई हैं. उन्होने कहा कि एएसपी अभियान मुकेश कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई से सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नक्सलियों का सपना तो चकनाचूर तो हुआ ही है, विस्फोटकों के जखीरों की लगातार जब्ती से उन्हें बड़ा झटका भी लगा है.
एसपी ने बताया कि नक़्सलियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा जब तक कि यह जिला पूरी तरह से नक्सल मुक्त नहीं हो जाता. गौरतलब है कि नक्सलियों की मांद कहे जाने वाले मदनपुर के इस दक्षिणी इलाके में सुरक्षाबलों ने दो नये कैम्प की स्थापना की है. इन कैम्पों के निर्माण के दौरान नक्सलियों ने इसका विरोध जताते हुए कई बार विध्वंसात्मक कार्रवाई की, यहां तक कि सुरक्षाबलों को नुकसान तक पहुंचाया, बावजूद सुरक्षाबलों ने हिम्मत नहीं हारी और लगातार मुंहतोड़ जवाब देते रहे. अब ऐसे समय जब कैम्प का निर्माण कार्य पूरा हो गया और पूरी तरह से काम करने लगा तब ये कैम्प अब नक्सलियों की आंखों की किरकिरी साबित हो रहे हैं.
