नई दिल्ली. पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा को कंपनी के एमडी और सीईओ के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है. पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One 97 Communications Ltd) ने कहा कि उसके 99.67 फीसदी शेयरहोल्डर्स ने शर्मा को फिर से 5 साल के लिए कंपनी के एमडी पद पर नियुक्त करने के रिजॉल्युशन के पक्ष में मतदान किया. शेयरधारकों के इस निर्णय से विजय शेखर शर्मा अगले 5 साल के लिए पेटीएम के एमडी और सीईओ के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे. उनका कार्यकाल 19 दिसंबर, 2022 से 18 दिसंबर, 2027 तक के लिए रहेगा.
97 फीसदी से ज्यादा वोटों का मिला समर्थन
कंपनी ने कहा कि सभी सात रिजॉल्यूशंस 94 फीसदी से ज्यादा वोटों के समर्थन के साथ पारित हो गए हैं. इन रिजॉल्यूशंस में अगले तीन साल के लिए शर्मा का वेतन, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के रूप में मधुर देवड़ा की पुनः नियुक्ति, शुरुआती निवेशक वन 97 कैपिटल के को मैनेजिंग पार्टनर रवि आदुसुमल्ली की कंपनी के डायरेक्टर के रूप में नियुक्ति शामिल है.
क्यों खास है ये घटना
यह घटनाक्रम इसलिए भी अहम है, क्योंकि तीन प्रॉक्सी एडवाइजरी फर्म्स, Institutional Investor Advisory Services India (IIAS), InGovern 3 Stakeholders, Empowerment Services ने शेयरहोल्डर्स को शर्मा की सीईओ और एमडी पद पर पुनः नियुक्ति के खिलाफ वोट करने की सलाह दी थी.
कंपनी के तरफ से जारी किया गया आधिकारिक बयान
इस घटना को लेकर कंपनी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि पेटीएम के एमडी और सीईओ के रूप में विजय शेखर शर्मा की पुनर्नियुक्ति के पक्ष में लगभग 100 फीसदी शेयरधारकों का मत कंपनी के नेतृत्व में उनके विश्वास को दर्शाता है. शेयरधारकों का फैसला दर्शाता है कि वे कंपनी के विकास और लाभ अर्जित करने के लक्ष्य को हासिल करने बारे में पूरी तरह आश्वस्त हैं.
