बहादुरगढ़. देश के विभिन्न हिस्सों में अफीम की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को बहादुरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बहादुरगढ़ की सीआईए-टू पुलिस ने मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से डेढ़ किलो अफीम बरामद की गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस अफीम की कीमत करीब 2 लाख रुपये आंकी की गई है. तीनों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
डीएसपी अरविंद दहिया ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुड्डू, संजय और संतोष के रूप में हुई है. यह तीनों आरोपी झारखंड और बिहार के रहने वाले हैं. डीएसपी ने बताया कि तीनों बिहार के गया जिले से अफीम लेकर आए थे. राजधानी दिल्ली और हरियाणा के साथ- साथ देश के विभिन्न हिस्सों में ये आरोपी अफीम सप्लाई करने का काम करते हैं. खास बात यह है कि अब तक तीनों अपराधियों पर किसी भी तरह का मुकदमा दर्ज नहीं है. यानी बिना किसी की पकड़ में आए ये आरोपी अपने काम को अंजाम देते आ रहे थे.
कोर्ट में पेश हुए आरोपी, पुलिस को मिली पांच दिन की रिमांड
बहादुरगढ़ की सीआईए टू पुलिस को सूचना मिली थी कि तीनों आरोपी ट्रेन के जरिए हरियाणा में इंटर कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने जाल बिछाकर तीनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से उनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी हासिल करेगी. पुलिस पूछताछ में आरोपियों से अफीम तस्करी के बड़े नेटवर्क के बारे में जानकारी मिलने की संभावना है.
