चूरू. राजस्थान के चूरू जिले के दुधवाखारा थाना क्षेत्र में शनिवार को 12 साल की बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. अपने पिता के साथ महिला थाने पहुंची बालिका की रिपोर्ट पर गांव के ही आरोपी लोकेष कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. महिला थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 376(2)(I), पोक्सो की धारा 3 (ख), धारा 4 तथा 3(2)(5) के तहत मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का राजकीय भरतीय जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया है.
महिला थाना सीआई सुखराम चोटिया ने बताया कि पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दी कि वे पति-पत्नी अपने खेत में काम के लिए गए हुए थे. इसी समय कक्षा 6 की छात्रा उनकी 12 वर्षीय बेटी अपने घर से गांव की ही गोगामेडी में प्रसाद चढाकर वापस लौट रही थी. तभी गांव का ही आरोपी लोकेष लुहार ने बेटी को अकेला पाकर पकड़ लिया और घसीटते हुए सुनसान जगह पर ले गया. जहां आरोपी ने 12 वर्षीय बालिका के कपड़े फाड़ दिए और दुष्कर्म किया.
इस बीच बालिका ने शोर मचाया तो उसका चाचा वहां आ गया जिसके डांटने पर आरोपी मौके से फरार हो गया. परिजन डरी सहमी बालिका को लेकर पहले घर पहुंचे और बाद में महिला थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है. बहरहाल पुलिस ने आईपीसी व पोक्सों की संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
