अमरोहा. यूपी के अमरोहा में पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे अनैतिक देह व्यापार कराने वाले रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापेमारी कर दो युवतियों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर में अवैध देह व्यापार की सूचना पिछले कई दिनों से पुलिस को मिल रही थी. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
दरअसल, पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि अमरोहा-जोया मार्ग स्थित न्यू रोडवेज के सामने स्पा की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा है. अमरोहा के डिप्टी एसपी लाइन अभिषेक यादव के नेतृत्व में सेंटर पर छापामार कर यहां मिले ग्राहक और स्पा संचालक दो युवतियों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया. यहां मिले स्पा सेंटर के संचालक मोहल्ला झंडा शहीद निवासी अमीन खां को हिरासत में ले लिया गया. साथ ही गुड़गांव और पंजाब की दो युवतियां समेत दो ग्राहक और अक्षय कुमार नाम के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
स्पा सेंटर में लोगों से मोटे पैसे लेकर मसाज और उसके बाद उनकी इच्छा पूरी करने की बात पूछी जाती थी. जिसके बदले में मसाज के नाम पर से देह व्यापार का काम किया जाता था. पकड़ी गई युवतियां गुडगांव अन्य प्रदेश की है.
