ऊना. हिमाचल प्रदेश के वन और युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने रविवार को जिला के एक दिवसीय प्रवास के दौरान वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की मौजूदगी में प्रदेश की सीमांत नगर परिषद मैहतपुर बसदेहड़ा में करीब 1 करोड़ 77 लाख रुपए की लागत से तैयार किए गए खेल स्टेडियम का लोकार्पण किया. वहीं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस द्वारा भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त करने के आरोप जड़े जाने पर पलटवार करते हुए वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के आरोप उनकी हताशा का परिणाम है.
उन्होंने कहा कि एक विधायक जनता द्वारा चुना गया नुमाइंदा होता है और वह अच्छे और बुरे की भली प्रकार से पहचान कर सकता है. कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि 50 वर्ष तक कांग्रेस पार्टी की निष्काम सेवा करने वाले गुलाम नबी आजाद भी कांग्रेस के वर्तमान माहौल में घुटन महसूस कर रहे थे, जिसके चलते उन्होंने कांग्रेस को छोड़ दिया है. यहां तक कि गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी को भी कभी बड़ा नहीं होने वाला बच्चा करार दिया है.
खेल मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी फैसले राहुल गांधी के पीए या उनके सिक्योरिटी गार्ड्स लेते हैं, ऐसे में कांग्रेस पार्टी एक ऐसी डूबती हुई नैया बन चुकी है जिसमें अनेकों छेद हो चुके हैं. इन परिस्थितियों के बीच किसी भी नेता का कांग्रेस पार्टी में दम घुट सकता है. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि न ही दिल्ली में कांग्रेस का कोई बाप है और न ही कोई मासी है.
राकेश पठानिया ने कहा कि एक समय था जब देशभर में कांग्रेस के 22 मुख्यमंत्री हुआ करते थे लेकिन आज की तारीख में देशभर में कांग्रेस के पास जो दो मुख्यमंत्री बचे हैं वो भी आने वाले एक वर्ष के भीतर से जाने वाले हैं. बता दें कि मैहतपुर बसदेहड़ा में पहुंचने पर खेल मंत्री राकेश पठानिया का भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया.
इस मौके पर खेल मंत्री ने कहा कि वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने हर वर्ग की जरूरतों को ध्यान में रखा है, वहीं युवाओं के प्रति विशेष ध्यान देते हुए उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में करीब 4 खेल स्टेडियमों का निर्माण करवाया. जिनमें से एक खेल स्टेडियम का आज लोकार्पण किया गया है. वहीं अन्य तीन खेल स्टेडियमों को जल्द पूरा करके युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा. उन्होंने वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की सराहना करते हुए कहा कि वह हर वर्ग के प्रति सचेत हैं और युवा शक्ति को विशेष रुप से ध्यान में रखते हुए उनकी हर जरूरत को पूरा भी कर रहे हैं.
