हरियाणा के अम्बाला छावनी में निर्माणाधीन बहुप्रतीक्षित बैंक स्क्वेयर परियोजना को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने जानकारी दी है कि बैंक स्क्वेयर भवन के द्वितीय चरण के निर्माण कार्य के लिए टेंडर अलॉट करने की प्रक्रिया हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही नगर परिषद अम्बाला सदर ने पहले चरण में बन चुके 55 शोरूम में बैंकों को शिफ्ट करने के लिए ऑक्शन प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी है।
मंत्री अनिल विज ने बताया कि राज्य सरकार पहले ही बैंक स्क्वेयर के द्वितीय चरण के निर्माण के लिए 64.47 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दे चुकी है। वहीं, पहले चरण का निर्माण कार्य अब अंतिम चरणों में पहुंच चुका है। इस परियोजना का उद्देश्य अम्बाला छावनी में बिखरे हुए बैंकों को एक ही छत के नीचे लाकर आम जनता को बेहतर और सुगम सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
अनिल विज के प्रयासों से शुरू की गई यह बैंक स्क्वेयर परियोजना अम्बाला छावनी के लिए एक अहम मील का पत्थर मानी जा रही है। योजना के तहत करीब 32 बैंकों को एक ही परिसर में शिफ्ट किया जाना है। पहले चरण में तैयार किए गए 55 शोरूम में बैंकों को स्थानांतरित करने के लिए नगर परिषद द्वारा ऑक्शन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, ताकि जल्द से जल्द बैंक यहां अपना संचालन शुरू कर सकें।
द्वितीय चरण के तहत बैंक स्क्वेयर परिसर के पिछली ओर एक आधुनिक चार मंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा। इस भवन में कुल 45 नए शोरूम बनाए जाएंगे। इसके अलावा यहां 450 लोगों की क्षमता वाला एक ऑडिटोरियम भी बनाया जाएगा, जहां विभिन्न कार्यक्रमों और कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा सकेगा। भवन की छत पर रूफ टॉप फूड कोर्ट भी विकसित किया जाएगा, जिससे यह परिसर केवल बैंकिंग ही नहीं बल्कि व्यावसायिक और सामाजिक गतिविधियों का भी केंद्र बन सके।
मंत्री ने बताया कि बैंक स्क्वेयर परियोजना कुल 3.97 एकड़ क्षेत्र में विकसित की जा रही है। पहले चरण में करीब 111 करोड़ रुपये की लागत से तीन मंजिला भवन का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। पहले और दूसरे चरण को मिलाकर कुल 100 शोरूम बनाए जा रहे हैं, जो अम्बाला छावनी के शहरी स्वरूप को नया रूप देंगे।
पहले चरण में बने भवन में आधुनिक पार्किंग सुविधा, लिफ्ट, एचवीएसी सिस्टम, फायर सेफ्टी, सीसीटीवी कैमरे, ग्रीन एरिया और अन्य मूलभूत सुविधाएं विकसित की गई हैं। वहीं द्वितीय चरण में भी इसी तरह की आधुनिक सुविधाओं के साथ एस्केलेटर, ऑडिटोरियम और फूड कोर्ट जैसी अतिरिक्त सुविधाएं जोड़ी जाएंगी।
बैंक स्क्वेयर परियोजना के पूरा होने के बाद न केवल बैंकों और ग्राहकों को सुविधा मिलेगी, बल्कि अम्बाला छावनी में व्यापारिक गतिविधियों को भी नई गति मिलने की उम्मीद है। स्थानीय स्तर पर इसे विकास की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

