NEET UG Result 2022: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नीट यूजी 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया गया. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA की ओर से नीट यूजी का रिजल्ट 7 सितंबर 2022 को देर रात जारी किया गया. इसके बाद अब उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.
नीट यूजी में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अब मेडिकल कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों की एडमिशन प्रक्रिया में शामिल होना होगा. जो कि काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत कराया जाता है. पूरी प्रक्रिया क्या है, इसकी जानकारी नीचे दी जा रही है.
बता दें कि कुल सीटों में से 15 फ़ीसदी सीट अखिल भारतीय कोटा की होती हैं. जिन पर मेडिकल काउंसलिंग कमेटी यानी एमसीसी की ओर से काउंसलिंग का आयोजन किया जाता है. इसके बाद डीम्ड विश्वविद्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय, बीएचयू, एएमयू की सीटों पर काउंसिलिंग आयोजित की जाती है. ऑल इंडिया कोटा के तहत एमबीबीएस की 91415, बीडीएस की 26949, आयुष की 52,720 एवं बीवीएससी की 603 सीटे हैं. ऑल इंडिया कोटा के लिए 4 चरणों में काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा. जिसमें राउंड 1, राउंड 2, स्ट्रे वैकेंसी एवं माप अप राउंड शामिल होगा.
वहीं अन्य 85 फीसदी सीटें राज्य कोटा के तहत आती हैं. जिन पर काउंसलिंग का आयोजन संबंधित राज्यों की ओर से किया जाता है. प्राइवेट कॉलेजों की सीट राज्य कोटा में शामिल होती हैं. वही काउंसलिंग के लिए शेड्यूल की बात करें तो इसे लेकर अभी तोक ऑफिशियल डेट नहीं आई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सितंबर एवं अक्टूबर माह में काउंसलिंग होगी. इससे संबंधित अपडेट के लिए उम्मीदवारों को अधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर विजिट करते रहना चाहिए.
नीट यूजी काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों को कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी. जिन्हें उम्मीदवारों को अभी से तैयार रखना चाहिए. इन जरूरी दस्तावेजों में नीट का स्कोर कार्ड, एडमिट कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट, आयु सर्टिफिकेट, 10वीं, 12वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, फोटो आईडी प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो एवं जाति प्रमाण पत्र शामिल हैं.
