पलवल. हरियाणा के पलवल में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुष्कर्म के आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई है. अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है. आरोपी के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस उप अधीक्षक विजयपाल ने बताया कि बुधवार रात एक महिला की शिकायत पर डायल 112 पुलिस टीम लोहागढ़ निवासी शिव शंकर उर्फ भोले को गिरफ्तार कर थाने में लाई. आरोपी के खिलाफ महिला थाने में पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म के आरोप का मामला दर्ज किया गया था.
उन्होंने बताया कि हिरासत में आरोपी ने आज सुबह पुलिस को दर्द की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस उसे नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए तुरंत लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डीएसपी विजय पाल ने बताया मृतक शिव शंकर के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी है कि सीमा, सुनील और जगपाल सहित 6 अन्य लोगों ने मिलकर शिव शंकर से मारपीट की. शिकायत में यह भी कहा गया है कि शिव शंकर को बदमाशों ने इस कदर पीटा कि उसकी हालत खराब हो गई. आरोपियों ने उसे पीटने के बाद वारदात को छुपाने के लिए पुलिस को बुलाकर उसे गिरफ्तार भी करवा दिया, जहां पिटाई के कारण लगी चोटों से शिव शंकर की मौत हो गई.
वीडियो जी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
बता दें कि हरियाणा में इन दिनों अपराध के मामले बढ़ गए हैं. कुछ देर पहले ही खबर सामने आई थी कि गुरुग्राम में गुरुवार को बड़ी वारदात हो गई. सोहना मार्केट के पूर्व वाइस चेयरमैन और बीजेपी नेता सुखबीर उर्फ सुखी की दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. रिठौज के रहने वाले सुखबीर को गुरुग्राम के सदर बाजार इलाके में गोली मारी गई. हत्या की वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि हरियाणा में इन दिनों अपराध के मामले बढ़ गए हैं. कुछ देर पहले ही खबर सामने आई थी कि गुरुग्राम में गुरुवार को बड़ी वारदात हो गई. सोहना मार्केट के पूर्व वाइस चेयरमैन और बीजेपी नेता सुखबीर उर्फ सुखी की दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. रिठौज के रहने वाले सुखबीर को गुरुग्राम के सदर बाजार इलाके में गोली मारी गई. हत्या की वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
