बिलासपुर. हिमाचल के बिलासपुर में हुए 20 वर्षीय लड़की के आत्महत्या मामले में मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी ने सुसाइड नहीं किया है, उसको गला घोंट कर मारा गया है. इसे बाद में आत्महत्या बताया गया है. लड़की की मां रुखसाना बेगम ने कहा कि उनकी बेटी के साथ पहले लड़के विवेक शर्मा ने दुष्कर्म किया और फिर उसे शादी का झांसा दिया गया था. जिसके बाद वह शादी से मुकर गया था. उन्होंने बताया कि लड़की चंडीगढ़ में जॉब के लिए बोल कर निकली थी और वहां से सीधे बिलासपुर पहुंच गई. जिसका पता उन्हें तब लगा जब यहां से उन्हें फोन किया गया.
लड़की के बिलासपुर पहुंचने पर लड़के के पिता ने शादी से इंकार कर दिया और उसे अपने घर ले गया. मृतक लड़की की मां ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को लड़के के पिता ने ही मारा है और बाद में इसे सुसाइड का रूप दिया गया. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी से रात को जब उनकी बात हुई थी तब वह बिल्कुल नॉर्मल थी और अच्छे से बात कर रही थी.
मां ने बताया कि बेटी ने सुबह घर वापिस आने की बात कही थी और बात करने के दौरान ही लड़के के बाप ने उसका फोन भी छीन लिया था. उसके बाद आखिर ऐसा क्या हो गया कि उसने सुसाइड कर लिया. लड़की की मां ने अपनी बेटी की हत्या के लिए सीधे तौर पर लड़के के बाप को जिम्मेवार ठहराया है. उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष जांच करने और दोषियों को सजा की मांग की है.
