दुमका. झारखंड के दुमका की बेटी अंकिता आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई. शाहरुख नामक एक मनचले ने एकतरफा प्यार में असफल होने पर 12वीं छात्रा रही करीब 17 साल की नाबालिग को युवती के खिड़की से पेट्रोल डाल कर जिंदा जला दिया था जिसके बाद इलाज के दौरान अंकिता की मौत हो गई. इस हादसे के ठीक बाद आरोपी शाहरुख को मृतका का बयान लेकर पुलिस ने हिरासत में ले लिया था पर मनचले की हरकत देख खुद पुलिस वाले भी दंग रह गए.
दरअसल हिरासत में लिए जाने के बाद शाहरुख मुस्कुरा रहा है और उसका मुस्कुराते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. हत्यारे शाहरूक के चेहरे पर ना कोई शिकन है और ना ही कोई अफसोस. 17 वर्षीय अंकिता ने मौत से पहले वीडियो में ये बात दर्ज भी कराया है कि किस तरह से आरोपी शाहरुख ने जेल की सजा काटने के बाद भी अंकिता और उसके परिवार वालो को फिर से मारने की धमकी दी.
बता दें कि अंकिता की मां का देहांत डेढ़ साल पहले ही कैंसर के कारण हो गया था जिसके बाद अंकिता की बड़ी बहन इशिका की उसके लिया मां समान थी.
अपनी छोटी बड़ी सारी बातें अंकिता अपनी बड़ी दीदी इशिका से शेयर किया करती थी. इस बात का गवाह खुद उनके द्वारा शेयर किए गए सोशल मीडिया के अकाउंट्स है, जहा दोनों बहनों की केमेस्ट्री वाली वीडियो देखी गई है. अंकिता की मौत से सांप्रदायिक तनाव भी शुरू हो गया है जिसके बाद दुमका में धारा 144 लागू कर दी गई है. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के नेताओं- कार्यकर्ताओं ने घटना के बाद दुमका बाजार को बंद रखा और विरोध प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों ने शाहरुख के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने की मांग की है. दुमका में धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद अंकिता को रांची स्थित रिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां कार्यपालक दंडाधिकारी चन्द्रदीप सिंह ने उसका बयान दर्ज किया, जिसे अब पीड़िता का मृत्यु पूर्व अंतिम बयान मान लिया गया है. वीडियो बयान में मृत अंकिता ने साफ-साफ आरोपी शाहरुख को कड़ी सजा देने की मांग की है.
