हिसार. हांसी में शराब के ठेके पर तैनात सेल्समैन को दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवकों ने गोली मार दी और उससे हजारों रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए. सेल्समैन को इलाज के लिए हांसी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, परंतु गंभीर हालत होने पर उसे हिसार रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
जानकारी के अनुसार गगन खेड़ी निवासी सुरेश जमावडी स्थित शराब के ठेके पर सेल्समैन के पद पर तैनात हैं. रात को करीब 9 बजे दो मोटरसाइकिल सवार युवक शराब के ठेके पर पहुंचे और उन्होंने सेल्समैन को बाहर बुला लिया. आरोपियों ने सेल्समैन पर बंदूक तान दी और नकदी देने के लिए कहा. जब सेल्समैन ने नकदी देने से मना कर दिया तो आरोपियों ने सेल्समैन के पैर में गोली मार दी. गोली मारने के बाद आरोपी के करीब 45000 रुपये लेकर फरार हो गए.
दोनों आरोपी पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं घायल सेल्समैन को इलाज के लिए हिसार अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
