चंडीगढ़. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब में एक बड़े गैंगवार का अंदेशा जताया था. लेकिन अब यह लग रहा है कि बंबीहा और लॉरेंस ग्रुप के बीच गैंगवार शुरू हो चुका है. बंबीहा गैंग से जुड़े गैंगस्टर मंदीप मनाली की फिलीपींस में अज्ञात शूटरों ने हत्या कर दी है. इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस ग्रुप के गोल्डी बराड़ से जुड़े गुर्गों ने ली है. इस बारे में एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि मनाली की हत्या गोल्डी बराड़ के कहने पर की गई है. यही नहीं यह भी धमकी दी गई है कि बंबीहा ग्रुप के लोगों का हश्र सिद्धू मूसेवाला की तरह किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि मंदीप मनाली फिलीपींस से बंबीहा ग्रुप को ऑपरेट कर रहा था. वह गैंग के गुर्गों को फिलीपींस से बैठकर दिशा निर्देश जारी करता था. हालांकि लॉरेंस ग्रुप के सदस्यों ने मनाली की हत्या की जिम्मेदारी ली है, लेकिन पुलिस की ओर से यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि उसकी हत्या किसने की है. यह भी अंदेशा जताया जा रहा है कि वह कहीं फिलीपींस के स्थानीय गैंगवार में तो नहीं मारा गया.
उधर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल छठा शूटर दीपक मुंडी अभी भी फरार चल रहा है, लेकिन उसके नाम का भी एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसने अमृतसर में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए दो शूटरों मनप्रीत मन्नू और जगरूप रूपा का बदला लेने की बात कही है. ऑडियो में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इन दोनों की मौत का बदला किस से लिया जाएगा.
हाल ही में बंबीहा ग्रुप ने फेसबुक पर एक के बाद एक पोस्ट डाल कर कहा था कि वे सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए जिम्मेदार हर शख्स को जान से मार देंगे. यह भी कहा है कि जो लॉरेंस बिश्नाई और गोल्डी बराड़ का साथ देगा उसको भी बंबीहा ग्रुप जान से मार डालेगा
