मधेपुरा: मधेपुरा पुलिस की तत्परता ने समय रहते हत्या की एक घटना को टाल दिया है. मामला जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल से जुड़ा है जहां चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत पैना पंचायत में एक डीलर की हत्या की साजिश रची गई थी. पुलिस की तत्परता से न केवल हत्या की वारदात टल गई बल्कि चार सुपारी किलर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने इसमें सभी के पास से देशी कट्टा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है.
बताया जाता है कि कि ये सभी अपराधी एक लाख की सुपारी लेकर चौसा थाना क्षेत्र के पैना गांव के राजेंद्र भगत की हत्या करने के लिए नवगछिया जिला से आए थे. इस सम्बन्ध में एसपी राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में चौसा थाना क्षेत्र के पैना पंचायत के पूर्व मुखिया मोहम्मद शाहजहां समेत छह लोगों को आरोपी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि चौसा थाना क्षेत्र के पैना पंचायत के पूर्व मुखिया मोहम्मद शाहजहां ने चंगला मियां नमक अपराधी के सहयोग से पैना गांव के राजेंद्र भगत की हत्या की सुपारी दो लाख में दी थी.
एक लाख रूपया चांगला कमीशन के तौर पर रख लिया जबकि चार अपराधी को हत्या की जिम्मेदारी दी गयी. इसके लिए इन्हें एक लाख रुपए मिलने थे. तय सौदा के अनुसार गुरुवार को चारों अपराधी हथियारों से लैस होकर पहले चौसा आए. यहां इलाके की पुलिस व्यवस्था की रेकी करने के बाद जब उन्हें पता चला कि जगह- जगह पर पुलिस पहले से स्पेशल ड्राइव के तहत वाहन चेकिंग चला रही है, तो सभी अपराधी एक ऑटो से सवार होकर हत्या करने के लिए पैना गांव की ओर चल दिए. इसी बीच एसपी राजेश कुमार को किसी मुखबिर ने सूचना दी.
