पंजाब :पंजाबी सिंगल सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है.. सूत्रों की मानें तो गोल्डी बराड़ और लॉरेंस ने इस काम के लिए एक करोड़ रुपये खर्च किए. इस मामले के गिरफ्तार तीन शूटर प्रियव्रत फौजी, कुलदीप उर्फ कशिश और अंकित सिरसा ने पुलिस की पूछताछ में कुछ ऐसी ही बातें कही हैं. अंकित और कशिश ने जहां गोल्डी बराड़ से इस कांड के लिए पांच-पांच लाख रुपये मिलने की बात कही है, वहीं प्रियव्रत ने पांच-पांच लाख के इनाम के साथ-साथ तकरीबन पूरे खर्चे का ब्यौरा दिया है. पूछताछ में प्रियव्रत ने पुलिस को बताया है कि गोल्डी बराड हर साल में मूसेवाला का कत्ल करवाना चाहता था और उसने इसके लिए किसी भी हद तक जाने की बात कही थी.
Sidhu Moosewala Murder Case: मूसेवाला की हत्या में गोल्डी और लॉरेंस ने खर्च किए 1 करोड़!
Previous Articleबाड़मेर में एयरफोर्स का मिग-21 प्लेन क्रैश, दोनों पायलटों की मौत,
प्रमोद रिसालिया
प्रमोद रिसालिया एक अनुभवी राजनीतिक पत्रकार हैं, जो 'भारत खबर' वेब पोर्टल से जुड़े हुए हैं। उन्हें जमीनी राजनीति की बारीक समझ और तेज विश्लेषण के लिए जाना जाता है। प्रमोद लगातार राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीति से जुड़े मुद्दों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करते हैं। उनकी लेखनी में तथ्यों की सटीकता और जन सरोकारों की गहराई साफ झलकती है। राजनीतिक घटनाक्रमों की रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे चुनावी विश्लेषण और सत्ता के समीकरणों पर भी पैनी नजर रखते हैं।
मिलती जुलती ख़बरें
Add A Comment
