Breaking News: संसद के शीतकालीन सत्र की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सरकार द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए बताया कि संसद का आगामी शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा।Breaking News:
शीतकालीन सत्र : लोकसभा और राज्यसभा में कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए जाने की संभावना है। माना जा रहा है कि इस सत्र में सरकार आर्थिक, सामाजिक और प्रशासनिक सुधारों से जुड़े कई अहम बिलों पर चर्चा कर सकती है। साथ ही, विपक्ष भी कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर रहा है।Breaking News:
संसद का अंतिम सत्र: हर साल दिसंबर में आयोजित होने वाला यह सत्र आम तौर पर संसद का अंतिम सत्र होता है, जिसमें बजट सत्र से पहले कई नीतिगत निर्णयों पर विमर्श होता है। संसद सचिवालय द्वारा जल्द ही विस्तृत कार्यसूची जारी की जाएगी।Breaking News:
