Best24News@Dharuhera: अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा, हरियाणा टीम की एक महत्वपूर्ण बैठक धारूहेड़ा में अध्यक्ष देवेंद्र सिंह लोधी के कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष लोधी रवि वर्मा ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य महासभा को हरियाणा प्रदेश में और अधिक मजबूत, सक्रिय एवं संगठित रूप से आगे बढ़ाने की रणनीति तय करना था।Haryana News

इसके लिए गाँव-गाँव, शहर-शहर संगठनात्मक ढांचे को मजबूत किया जाएगा। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में हरियाणा के सभी जिलों में पुनर्गठन किया जाएगा, नई युवा टीमों का गठन किया जाएगा, महिला मोर्चा को और सक्रिय किया जाएगा तथा समाज के शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और राजनीतिक सहभागिता पर विशेष अभियान चलाए जाएंगे। इस दौरान हेमंत लोधी ने अपनी बनाई हुई स्वामी ब्रह्मानंद महाराज की तस्वीर प्रदेश अध्यक्ष रवि वर्मा को भेंट की।Haryana News
इस अवसर पर संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने समाज की मजबूती और एकता के लिए अपने सुझाव और विचार साझा किए। महासभा का मूल उद्देश्य समाज को शिक्षित, संगठित और सशक्त बनाना है। इसके लिए गाँव-गाँव, शहर-शहर संगठनात्मक ढांचे को मजबूत किया जाएगा। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में हरियाणा के सभी जिलों में पुनर्गठन किया जाएगा, नई युवा टीमों का गठन तथा महिला मोर्चा को और सक्रिय किया जाएगा

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रवि वर्मा, लोधी तलेवर सिंह, लोधी मोहर सिंह, लोधी प्रेम सिंह, लोधी ज्ञानेंद्र सिंह, लोधी वीरपाल, लोधी अभय सिंह, लोधी जितेंद्र वर्मा, लोधी धर्मवीर सिंह, लोधी मुकेश सहित धारूहेड़ा, रेवाड़ी और गुड़गांव की पूरी लोधी राजपूत टीम उपस्थित रही।
