दिल्ली : दिल्लीवासियों के लिए एक खुशखबरी! यमुना रिवरफ्रंट के तीन पार्कों में ओपन कैफे और बाजार बनाने की योजना तैयार कर ली गई है। दिल्ली सरकार की इस पहल का उद्देश्य यमुना किनारे के सौंदर्यीकरण के साथ ही लोगों को घूमने-फिरने और खाने-पीने की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
इन तीन पार्कों में ओपन कैफे के अलावा हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम और आर्ट के बाजार भी लगाए जाएंगे। यहां आने वाले लोग यमुना के नज़ारे का लुत्फ़ उठाते हुए स्वादिष्ट व्यंजन और स्थानीय हस्तकला का आनंद ले सकेंगे। इसके अलावा पार्कों में बैठने के लिए गज़ीबो, ग्रीन लॉन और बच्चों के लिए झूले भी बनाए जाएंगे।
दिल्ली सरकार का दावा है कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से न सिर्फ दिल्ली के लोगों को एक नया पर्यटन स्थल मिलेगा, बल्कि स्थानीय कारीगरों और कलाकारों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। इस प्रोजेक्ट पर काम जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है और सरकार इसे 6 महीने के भीतर पूरा करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
यदि आप यमुना रिवरफ्रंट पर घूमना पसंद करते हैं, तो जल्द ही आपको ओपन कैफे में कॉफी की चुस्की और बाजार में लोकल आर्टिस्ट के हुनर का दीदार करने का मौका मिलेगा!