Breaking News: हरियाणा ने शनिवार को एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए देश का पहला ऐसा राज्य बनने का गौरव हासिल किया है, जहां जमीन और संपत्ति की रजिस्ट्री अब पूरी तरह पेपरलेस होगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बटन दबाकर इस डिजिटल व्यवस्था का शुभारंभ किया, जिसके तहत प्रदेश की सभी 143 तहसीलों और सब-तहसीलों में अब रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन हो गई है।Breaking News
इस पहल से लोगों को कागजी औपचारिकताओं और सरकारी दफ्तरों के चक्कर से मुक्ति मिलेगी, साथ ही भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा।मुख्यमंत्री सैनी ने इस अवसर पर कहा कि डिजिटल रजिस्ट्री प्रणाली पारदर्शिता, सुगमता और समय की बचत की दिशा में एक बड़ा सुधार है। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था राज्यभर में तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है।Breaking News
इससे पहले, सेवा पखवाड़े के तहत लाडवा विधानसभा क्षेत्र की बाबैन तहसील में 29 सितंबर से 31 अक्टूबर 2025 तक इसका सफल ट्रायल किया गया, जिसमें कुल 917 पेपरलेस रजिस्ट्री पूरी की गईं।Breaking News
सरकार ने घोषणा की है कि 25 नवंबर से “ऑटो म्यूटेशन” प्रणाली भी लागू की जाएगी। इसके तहत रजिस्ट्री पूरी होते ही भूमि रिकॉर्ड में खरीदार का नाम स्वतः दर्ज हो जाएगा, जिसके लिए किसी अलग आवेदन या प्रक्रिया की आवश्यकता नहीं होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता बढ़ाएगी बल्कि आम नागरिकों के लिए रजिस्ट्री से जुड़ी प्रक्रियाओं को आसान और भरोसेमंद बनाएगी। सबसे अहम बात यह है तहसीलों की दलालो की भूमिका खत्म हो जाएगी।
