पटना. बिहार की बदली हुई सियासत (Bihar Politics) में जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तारीखों का एलान कर दिया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) ने न्यूज़ 18 से बातचीत में कहा कि राज्य कार्यकारिणी की बैठक (JDU National Executive Meeting) तीन सितंबर को होगी. जबकि इसके अगले दिन यानी चार सितंबर को राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. उन्होंने इस बार होने वाली बैठक को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि बीते नौ अगस्त को एक बड़ा राजनीतिक फैसला लिया गया था उसके बाद यह बैठक हो रही है. ललन सिंह ने कहा कि जेडीयू ने जो निर्णय लिया है उस पर पार्टी की उच्च बॉडी से सहमति लेनी होती है, इसलिए बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद में सहमति ली जाएगी. वो हमारे एजेंडे में है.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा बैठक के प्रमुख एजेंडे में पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प है, क्योंकि अब जेडीयू के संगठन का चुनाव होना है जिसका कैलेंडर राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद से अप्रूव होगा, और उसके बाद सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी. इसके बाद नया संगठनात्मक चुनाव होगा.
जाहिर है जेडीयू की यह बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण होगी क्योंकि पार्टी ने अपने वर्षों पुराने सहयोगी बीजेपी का साथ छोड़ कर महागठबंधन के साथ जाकर बिहार में सरकार बनायी है. इस बदली हुई राजनीतिक परिस्थिति में जेडीयू की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव और बिहार विधानसभा चुनाव के साथ अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा होगी.
