हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने अत्यधिक प्रतीक्षित CET (Common Eligibility Test)-2025 ग्रुप सी का परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है। आयोग के अध्यक्ष श्री हिम्मत सिंह ने स्वयं अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए बताया कि केवल 9 घंटे के भीतर ही 7 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने अपना परिणाम डाउनलोड कर लिया है।
रिजल्ट कैसे देखें?
अभ्यर्थी आधिकारिक पोर्टल cet2025groupc.hryssc.com पर जाकर निम्नलिखित सरल चरणों का पालन कर अपना परिणाम देख सकते हैं:
वेबसाइट पर जाकर ‘लॉगिन’ बटन पर क्लिक करें।
अपना CET रजिस्ट्रेशन नंबर या पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
लॉगिन करते ही डैशबोर्ड पर आपका रिजल्ट और स्कोरकार्ड प्रदर्शित होगा।
पासवर्ड भूल गए हैं?
अगर आप पासवर्ड भूल गए हैं, तो ‘फॉरगॉट पासवर्ड’ के विकल्प पर क्लिक करें। आपको पंजीकृत मोबाइल या ईमेल पर OTP प्राप्त होगा, जिसकी सहायता से नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं। OTP न मिलने की स्थिति में ‘रीसेंड OTP’ बटन या ईमेल के माध्यम से OTP प्राप्त करने का विकल्प चुन सकते हैं।
परीक्षा और रिजल्ट का महत्व
आगामी प्रक्रिया
रिजल्ट घोषणा के बाद अब मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसमें अभ्यर्थियों की रैंकिंग उनके CET स्कोर, श्रेणी (कैटेगरी) और विशिष्ट पदों के लिए निर्धारित अन्य पात्रता मानदंडों के आधार पर तय होगी। इसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)और चिकित्सा जांच (Medical Examination) की प्रक्रिया होगी।
आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि यदि वेबसाइट पर भीड़ के कारण कोई अस्थायी समस्या आए, तो धैर्य बनाए रखें और कुछ समय बाद पुनः प्रयास करें।

