Breaking News: पाकिस्तान में सोमवार रात आए भूकंप के झटकों के बाद एक बड़ा सुरक्षा चूक सामने आया है। कराची की मलिर जेल से 216 कैदी फरार हो गए हैं। यह घटना तब हुई जब भूकंप के चलते एहतियातन कैदियों को बैरकों से बाहर निकाला गया था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इसी दौरान कुछ कैदियों ने जेल गार्डों पर हमला कर हथियार छीन लिए और फायरिंग शुरू कर दी। इस हिंसक घटना में एक कैदी की मौत हो गई है, जबकि तीन सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।
कैसे हुई पूरी घटना?
जेल प्रशासन के अनुसार, भूकंप के झटकों के बाद कैदियों को खुले मैदान में लाया गया था। इस बीच अराजकता की स्थिति का फायदा उठाकर कई कैदी जेल के मुख्य द्वार से भागने में सफल हो गए। फिलहाल जेल सुरक्षा टीम द्वारा 81 कैदियों को फिर से पकड़ लिया गया है, लेकिन 135 कैदी अब भी फरार हैं।
दीवार नहीं तोड़ी गई – जेल प्रशासन
इस बीच जेल सुपरिंटेंडेंट अरशद शाह ने मीडिया को बताया कि सोशल मीडिया और अखबारों में ऐसी खबरें चल रही हैं कि कैदी दीवार तोड़कर भागे, जबकि हकीकत यह है कि कोई दीवार नहीं तोड़ी गई, सभी कैदी मेन गेट से भगदड़ के दौरान फरार हुए।
प्रशासन ने फरार कैदियों की तलाश शुरू कर दी है और विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।