दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने पांच देशों के बहुप्रतीक्षित दौरे की शुरुआत कर दी है। इस यात्रा में वे घाना, त्रिनिडाड एंड टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राज़ील और नामीबिया का दौरा करेंगे। यह दौरा भारत की वैश्विक कूटनीति को और मजबूती देने के लिहाज़ से अहम माना जा रहा है।
यह यात्रा एक ऐसे समय हो रही है जब भारत वैश्विक दक्षिण (Global South) में अपनी भूमिका को और प्रभावशाली बनाने की दिशा में सक्रिय है। प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा अफ्रीकी और लैटिन अमेरिकी देशों के साथ राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और सामरिक साझेदारी को नई गति देने के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है।
दौरे की प्रमुख झलकियां:
घाना:
घाना में प्रधानमंत्री मोदी द्विपक्षीय व्यापार और डिजिटल सहयोग बढ़ाने को लेकर बैठकें करेंगे। साथ ही भारतीय मूल के लोगों से भी संवाद होगा।
त्रिनिडाड एंड टोबैगो:
यहाँ PM मोदी भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। दोनों देशों के बीच स्वास्थ्य, आयुर्वेद और शिक्षा क्षेत्रों में समझौते हो सकते हैं।
अर्जेंटीना और ब्राज़ील:
दोनों लैटिन अमेरिकी देशों के साथ भारत व्यापार, ऊर्जा, रक्षा और जलवायु सहयोग पर चर्चा करेगा। ब्राज़ील में प्रधानमंत्री G20 सहयोग और वैश्विक खाद्य सुरक्षा पर भी बातचीत कर सकते हैं।
नामीबिया:
नामीबिया और भारत के बीच चीता पुनर्वास कार्यक्रम पहले ही सुर्खियों में रह चुका है। अब इस दौरे में पर्यावरण, खनिज संसाधनों और ऊर्जा के क्षेत्र में नए समझौते होने की संभावना है।
विदेश मंत्रालय का बयान:
विदेश मंत्रालय ने इस दौरे को “भारत की वैश्विक कूटनीति का विस्तार” बताया है। मंत्रालय के अनुसार, यह यात्रा भारत को नए रणनीतिक साझेदारों से जोड़ने और वैश्विक मंचों पर सहयोग बढ़ाने में मदद करेगी।